Panchayat Chunav: तीसरे चरण के तहत उत्तर बिहार के 12 प्रखंडों में मतदान शुरू

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के तीसरे चरण के तहत उत्तर बिहार के 12 प्रखंडों में मतदान शुरू हो गया है। इसके लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। गुरुवार की देर शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गए थे। आज पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज, सीतामढ़ी के बोखड़ा व बथनाहा, मधुबनी के फुलपरास व खुटौना, पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया व घोड़ासहन, दरभंगा के बहेड़ी, मुजफ्फरपुर के सकरा व मुरौल और समस्तीपुर के उजियारपुर व दलसिंहसराय प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं।




जहां तक मुजफ्फरपुर का प्रश्न है तो यहां आज पंचायत चुनाव का दूसरा चरण है। इसमें सकरा एवं मुरौल में मतदान जारी है। चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकरा की 27 पंचायतों के 369 एवं मुरौल की नौ पंचायत के 110 बूथों पर मतदान हो रहा है। कुल 479 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं। सकरा के 236 एवं मुरौल के 54 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। दोनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इतने समय तक बूथ परिसर में प्रवेश करने वालों को वोट देने की व्यवस्था रहेगी। दोनों प्रखंडों के करीब ढाई लाख मतदाता 3760 पंचायत जनप्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसके लिए दो सुपर जोनल, आठ जोनल एवं 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। डीएम प्रणव कुमार एवं एसएसपी जयंत कांत ने इस संबंध में संयुक्त आदेश जारी कर दिया है।


प्रखंड मुख्यालय से गुरुवार को ईवीएम, बैलेट बाक्स एवं अन्य सामग्री लेकर मतदान कर्मी बूथों की ओर रवाना हो गए। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 4632 सुरक्षा बलों एवं 1157 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा बीएमपी की भी तीन कंपनियां लगाई गई हैं। जिला एवं प्रखंड कंट्रोल रूम को चालू कर दिया गया है। किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना यहां दी जा सकती है।


प्रत्येक बूथ पर छह-छह मतदान कर्मी

चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर छह मतदान कर्मियों की तैनाती रहेगी। 25 फीसद बूथों पर दो-दो महिला कर्मचारियों की तैनाती रहेगी।एक बार वोट देने के बाद दोबारा मतदान करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए बायोमीट्रिक मशीन लगाई गई है।


निषेधाज्ञा लागू, अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर रोक
मतदान को देखते हुए दोनों प्रखंडों में निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति अस्त्र या शस्त्र लेकर चलता है तो उसकी तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी।



मतदान के लिए जरूरी बातें :

– पंचायत चुनाव में इस बार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। चार पदों जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य के लिए ईवीएम से चुनाव होंगे।

– सरपंच एवं पंच के लिए मतपत्र से वोट दिया जाएगा।

– चुनाव में मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर अन्य पहचान पत्र का इस्तेमाल वोट देने के समय किया जा सकता है। इसमें पासपोर्ट, ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, पेंशन दस्तावेज (जिसमें फोटो लगा हो), सांसद विधायक और विधानपरिषद सदस्यों को जारी/सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड।

INPUT:JNN

Share This Article.....
Editor

Recent Posts

बिहार के लाल ने किया क़माल; आकाश दीप का टीम इंडिया में बड़ा धमाका

बिहार के सासाराम में जन्मे आकाशदीप ने शुक्रवार 23 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…

2 months ago

बच्‍चों के लिए छोड़ा 107 करोड़ का पैकेज, जानिए कैसै Khan Sir बने लाखों स्टूडे़टस के हीरो…

संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले के बीच एक नाम…

2 months ago

राशन दुकानदार की बिटिया बनी अफसर, 3 बार फेल, हार मानने से किया इंकार, UPPSC में टॉपर बन रचा इतिहास…

लखनऊ के अलीगंज में रहने वाली सल्तनत परवीन ने UPPCS 2022 की परीक्षा में छठी…

3 months ago

बर्तन दुकानदार का बेटा बना IAS, ऑल इंडिया में 38वां रैंक, जानिए कैसे मिली सफलता…

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश में सबसे कठिन परीक्षा है। इस परीक्षा में देश…

3 months ago

ऑटो ड्राइवर की बिटिया UPSC टॉपर, देश भर में मिला पहला रैंक, भावुक होकर रोने लगी मां…

हम आज मेघा अरोड़ा की कहानी सुनेंगे। मेघा कहती है कि उनके माता पिता बहुत…

3 months ago

पहले मैट्रिक-इंटर परीक्षा में बनी टॉपर, फिर UPSC में 5वीं रैंक लाकर बनी IAS, अफसर बिटिया को सलाम

2018 की यूपीएससी परीक्षा में सृष्टि जयंत देशमुख ने पहली बार में ही 5वीं रैंक…

3 months ago