बिहार पुलिस का सिपाही निकला करोड़पति, 9 ठिकानों पर EOU की छापेमारी से हड़कंप

बिहार पुलिस के कांस्टेबल और पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के कई ठिकानों पर ईओयू की टीम ने छापेमारी की है. आय से अधिक संपत्ति अर्जन करने के मामले में ये छापेमारी की जा रही है.




बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मियों के उपर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को आर्थिक अनुसंधान इकाई(EOU) की टीम ने बिहार पुलिस के सिपाही व बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज को निशाने पर लिया है. आय से अधिक संपत्ति अर्जन करने की एक शिकायत पर ईओयू ने नरेंद्र धीरज के पटना, आरा मुजफ्फरपुर (भोजपुर) स्थित गांव, अरवल आरा स्थति कई ठिकानों पर रेड मारी है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नरेंद्र कुमार धीरज पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने खुद और अपने परिजनों के नाम पर करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति अर्जित की है. शिकायत मिलने के बाद आज छापेमारी की गई. रेड की सूचना बाहर आते ही प्रशासनिक खेमें में हड़कंप मचा हुआ है. पटना के बेउर इलाके में जब ईओयू की टीम पहुंची तो कांस्टेबल के आलीशान मकान को देखकर दंग रह गई.


ओयू की टीम आज नरेंद्र कुमार धीरज के पटना के बेऊर रोड स्थित महावीर कॉलोनी वाले आवास, भोजपुर में उनके पैतृक आवास, अरवल में उनके भाई के आवास पर, आरा में उनके भाई और भतीजे के कई मकानों और मॉल समेत दुकान और घर में ये छापेमारी की जा रही है. ऐसा आरोप है कि कांस्टेबल ने अपने परिजनों के नाम पर भी काफी संपत्ति बनाई है. खबर लिखे जाने तक रेड अभी भी जारी है.


इन 9 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी

– पटना के बेउर में महावीर कॉलोनी स्थित नरेंद्र कुमार धीरज के घर पर
– भोजपुर जिले के सहार थाना के तहत मुजफ्फरपुर गांव स्थित पुश्तैनी घर
– अरवल में भाई अशोक के घर पर
– आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के 4 मंजिला मकान पर
– आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के 5 मंजिला मकान पर


– आरा के भेलाई रोड में कृष्णा नगर स्थित भाई विजेंद्र कयमर विमल के 5 मंजिला मकान पर
– आरा के नारायणपुर स्थित भाई श्याम बिहारी सिंह के मॉल और घर पर
– आरा के अनाइठ स्थित भतीजा धर्मेंद्र कुमार के आशुतोष ट्रेडर्स नामक दुकान पर
– आरा के नारायणपुर स्थित भाई सुरेंद्र सिंह के छड़ व सीमेंट के दुकान और घर पर

INPUT: Prabhat khabar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *