मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे सोनपुर मंडल के DRM, अब रोज सभी ड्राइवर-गार्ड देंगे शपथपत्र

सोनपुर मंडल के DRM नीलमणि गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जंक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जंक्शन पर स्थित क्रु लॉबी के रजिस्टर की जांच की। इसके बाद सभी चालक व गार्ड को नशापान नहीं करने का शपथपत्र प्रतिदिन देने की बात कही।




बताया जाता है कि रेलवे में यह व्यवस्था पहले से लागू थी, लेकिन मुजफ्फरपुर जंक्शन के क्रू लाबी कार्यालय में पिछले छह महीने से यह व्यवस्था बंद थी। इस दौरान डीआरएम नीलमणि ने क्रू लाबी कार्यालय के निरीक्षण के बाद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। पिछले एक साल में लाल सिगनल से आगे निकलने के आधा दर्जन मामले आने के बाद डीआरएम ने क्रू लाबी के सभी रजिस्टर को बारीकी से चेक किया। उन्होंने चालकों से भी बात की। ट्रेन से ड्यूटी खत्म करने के बाद छह से आठ घंटे तक सोने की सलाह दी।


ठेला पर प्रतिबंध लगा ट्राली से माल ढुलाई का आदेश
निरीक्षण के दौरान DRM जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में गए। वहां लाइट और साफ-सफाई की कमी पाए जाने पर अधिकारियों को शीघ्र समस्या दूर करने को कहा। वहीं, आरपीएफ पोस्ट के पीछे वाले गेट और आरक्षण कार्यालय के समीप वैपर बंद पाया गया। इसके अलावा, स्टेशन पर ठेला आदि पर प्रतिबंध लगा कर ट्राली से माल ढुलाई का आदेश दिया गया। उधर, बन रहे दो नए प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया गया।


डीआरएम ने यात्री सुविधा का जायजा लेने के दौरान कुछ रेल यात्रियों से बात भी की। उन्हें बैठने के लिए कुर्सियां नहीं होने की शिकायत मिली। इस पर उन्होंने शीघ्र इंतजाम कराने का भरोसा दिलाया।


नया फुटओवर ब्रिज तैयार होने में लग सकते हैं 4 माह
जंक्शन स्थित पार्सलघर के समीप नए फुटओवर ब्रिज की धीमी कार्यगति के सवाल पर डीआरएम ने इसके चार महीने में तैयार होने की जानकारी दी। बाद में कमरे को लेकर कुलियों ने डीआरएम से मुलाकात की। रामाशंकर कुमार राय के नेतृत्व में सभी कुली पहुंचे थे। डीआरएम ने उसे शीघ्र मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।


मौके पर डीआरएम के साथ एडीआरएम संजीव कुमार राय, सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीओएम राजीव रंजन, स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *