SBI कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, देशभर के लोगों को लगाया चूना

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो आनलाइन ठगी को शातिराना ढंग से अंजाम देता था। पूछताछ के आधार पर कहा जा रहा है कि इस गिरोह ने देशभर में ठगी की वारदातों को वारदात को अंजाम दिया। ऐसे में पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

फरीदाबाद पुलिस ठगी गैंग से जुड़े तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा है। इनसे पूछताछ के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, काल स्पूफिंग के जरिए एसबीआइ कस्टमर केयर के टोल फ्री नंबर से कर्मचारी बनकर शातिर बदमाशा लोगों के साथ ठगी करते थे।

लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साइबर थाना एनआइटी की ओर से की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में कामिल अब्बास, रहबर अली तथा मोहम्मद अनीस हैं

फरीदाबाद पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार करने के साथ आरोपितों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और 64,000 रुपये बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों कामिल अब्बास, रहबर अली तथा मोहम्मद अनीस से फरीदाबाद पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही यह जानने की कोशिश की जा रही है, अब तक ये शातिर कितने लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।

फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपितों में कामिल दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है, जबकि हबर अली उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है। इसके अलावा, चौथा शातिर मोहम्मद अनीस उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है।

अब तक जांच में फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने देशभर में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया। ऐसे में फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *