मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली छह ट्रेनें सोमवार को अत्यधिक विलंब से पहुंचीं। इस कारण सुबह से शाम तक सैकड़ों यात्री जंक्शन पर फंसे रहे। सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली अप वैशाली क्लोन स्पेशल साढ़े छह घंटे विलंब से आयी।
ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे के बदले शाम चार बजे जंक्शन पर पहुंची। यह ट्रेन सहरसा से ही साढ़े चार घंटे विलंब से चली थी। वहीं, गोंदिया से बरौनी जाने वाली डाउन एक्सप्रेस आठ घंटे देर से आयी। ट्रेन सुबह पांच बजे के बदले दोपहर एक बजे पहुंची। गोरखपुर से हटिया जाने वाली डाउन मौर्य एक्सप्रेस डेढ़ घंटे विलंब से आयी। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से आयी।