थाना क्षेत्र के महंथमणिका चौक के पास रविवार रात चोरों ने कपड़े की दुकान को निशाना बनाया। इसमें करीब 15 लाख के कपड़े व 40 हजार नकद चोरी कर लिया। दुकानदार विवेक कुमार उर्फ बिट्टू ने बताया कि सोमवार सुबह दुकान का शटर टूटा हुआ देखा।
उसके बाद मुशहरी थाने को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष के निर्देश पर अवर निरीक्षक रंजीत कुमार पहुंचे और जांच की। थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। दुकानदार बिट्टू ने बताया कि बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी में देखने पर पता चला कि रात लगभग दो बजे एक सफेद रंग की पिकअप दुकान के सामने लगी। उसी पिकअप पर चोर कपड़े लादकर ले गये। हालांकि कैमरा दूर होने से चोरों की पहचान और संख्या नहीं स्पष्ट हो सकी। दुकान के शटर का बीच वाला ताला उखाड़ लिया था। इधर चौक पर इस बड़ी चोरी के बाद चौक के अन्य दुकानदार काफी सशंकित और सहमे नजर आए।