अग्निपथ’ योजना को लेकर आज सुबह से ही बिहार-उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी है. बिहार के आरा-बक्सर-लखीसराय में ट्रेनों को रोका गया है तो वहीं बलिया में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. जानिए पल-पल के अपडेट्स…
Agnipath Scheme Protest: सेना में बहाली को लेकर केंद्र सरकार की जारी की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों में आक्रोश दिख रहा है. गुरुवार को इसे लेकर बिहार में शुरू हुआ बवाल धीरे-धीरे कई राज्यों में बढ़ता गया और छात्रों ने काफी उपद्रव मचाया. रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया गया. कई ट्रेनों में आग लगा दी गई. बिहार में भाजपा कार्यालय को फूंक दिया गया. जगह-जगह सड़क जाम कर छात्रों ने अपना विरोध जताया. छात्रों का कहना है कि जैसे कृषि कानून को वापस लिया गया था, वैसे ही इस योजना को भी वापस लिया जाए. गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.