मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
33 स्कूल-कॉलेजों में हर सोमवारी को कांविरयों के ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर गुरुवार को इन स्कूल-कॉलेज के प्राचार्य के साथ डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने विद्या बिहार स्कूल में समीक्षा की।
ये स्कूल-कॉलेज गरीबनाथ मंदिर आनेवाले कांवरिया पथ में पड़ते हैं।
शहरी क्षेत्र से लेकर तुर्की, कुढ़नी कफेन, मधौल के स्कूल-कॉलेज में कांविरयों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। 18 जुलाई, 25 जुलाई, एक और आठ अगस्त को सभी सुविधा के इंतजाम करने हैं। डीईओ ने बताया कि श्रावणी मेला में बड़ी संख्या में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु आते हैं। कावंरिया पथ में पड़ने वाले सभी स्कूल-कॉलेज को ठहराव स्थल के रूप में बनाया जा रहा है। इसलिए पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की पर्याप्त व्यवस्था करनी है। सभी स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्यों ने कहा कि पेयजल और बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है।