उत्तर प्रदेश के खुर्जा-सिकंदरपुर स्टेशन के बीच रेलवे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल की गई है। दो जुलाई को नई दिल्ली से चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
एक जुलाई को जयनगर से चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटावा-भंडई-आगरा कैंट-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी। दो जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंबाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा के रास्ते चलाई जाएगी।
2, 4, 6, 7, 10, 11 व 13 जुलाई को नई दिल्ली से चलने वाली 02570 नई दिल्ली-जयनगर क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-मुरादाबाद- लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलेगी। 4, 6, 7, 10 व 13 जुलाई को नई दिल्ली से चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से 70 मिनट विलंब से चलेगी। 3, 5, 6, 9 व 13 जुलाई को जयनगर से चलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस टुण्डला से खुर्जा के बीच 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।