मुजफ्फरपुर जिला स्थित पुलिस लाइन में आज 365 सिपाहियों का पारण परेड समारोह आयोजित किया गया। इन सभी के 10 महीने का प्रशिक्षण मुजफ्फरपुर से पूरा किया। अब इनकी तैनाती कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में की जाएगी। पारण परेड समारोह में DM प्रणव कुमार, SSP जयंतकांत, टाउन DSP रामनरेश पासवान समेत सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत परेड को पंक्तिबद्ध कराया गया। DM-SSP के आने पर परेड द्वारा अभिनन्दन किया गया। इसके बाद शपथ ग्रहण और मार्च पोस्ट हुआ। सभी सिपाहियों के बीच पुरुस्कार वितरण किया गया। इसके बाद DM-SSP ने सभी सिपाहियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
DM ने कहा कि ये हमारे आने वाले भविष्य हैं। इनपर बहुत जिम्मेवारियां टिकी हुई है। सभी सिपाहियों से कहा कि ईमानदारी और प्रतिबद्धता से कार्य करें। देश सेवा सर्वोच्च है। अपने कर्तव्य का निर्वहन शत प्रतिशत करें। वहीं SSP जयंतकांत ने कहा कि 10 महीने का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इनकी तैनाती होगी।
इस दौरान इन्होंने बहुत कुछ सीखा है, जो आगे काम आएगा। इन सिपाहियों में सीखने का गजब जज्बा दिखा। जो काबिले तारीफ है। पूरा पुलिस डिपार्टमेंट आपके। उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।