मुजफ्फरपुर शहर स्थित साहूपोखर पूजा समिति की ओर से आषाढ व गुरू पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा आरती की गयी। इसके पूर्व पंडित आचार्य अजय झा और पंडित राकेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा और भगवान शिव की पंचोपचारण पूजा अर्चना करायी तदोपरांत धूप-दीप से आरती की गयी।
पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि गुरू पुर्णिमा का विशेष महत्व है। चारों वेद के रचयिता महर्षि व्यास का जन्मोत्सव है। आज के दिन से जप तप और ज्ञान का दिन प्रारंभ हो जाता है। आज के दिन ज्ञान और दीक्षा के लिए अतिविशिष्ट है। आरती के दौरान ढोल-मृदंग, डमरू और झाल के साथ हर हर महादेव और बोल-बम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
इस दौरान पंडित कौशल झा,पंडित वरूण पांडे, श्रीरंजन साहू, मनीष सोनी, पवन महतो, मनीष कुमार, साकेत शुभम, प्रिंसू मोदी, मनोज मधुप, धीरज सिन्हा, तारा गुप्ता,आकाश चौधरी, प्रकाश चौहान, प्रणव भूषण मोनी, बूमबूम गुप्ता, भोलू सागर, मधु सिंह, विक्की, सागर कुमार, धीरज सिंह, प्रकाश चौहान, उदय सिंह नन्हे, रंजीत महतो सहित सैंकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।