मुजफ्फरपुर। शहर में शुक्रवार को क्लब रोड फीडर से सुबह तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। फीडर से जुड़े बलिगर गार्डेन, जगदीशपुरी, टुल्लू कैंपस, एमडीडीएम कॉलेज, वीसी लेन, मदनानी गली, मॉडर्न कॉलोनी, जुब्बा साहनी पार्क, मिस्कॉट गली नंबर दो में सुबह सात से 10 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
बताया गया है कि आरसीडी की ओर से 11 केवी लाइन ट्रांसफर करने के लिए शटडाउन लिया गया है।