मुजफ्फरपुर-मोतिहारी फोरलेन पर परिवहन विभाग ने चलाया जांच अभियान, 27 गाड़ियों से वसूला 3.65 लाख जुर्माना


मुजफ्फरपुर। परिवहन विभाग ने शनिवार को मुजफ्फरपुर-मोतिहारी फोनलेन पर पानापुर में वाहन जांच अभियान चला। इस दौरान डीटीओ सुशील कुमार व एमवीआई रंजीत कुमार ने डेढ़ सौ ट्रक, बस, कार, ऑटो रिक्शा, बाइक व अन्य यात्री व माल वाहक गाड़ियों की जांच की।




नियमों के उल्लंघन पर 27 गाड़ियों के चालकों व मालिकों से तीन लाख 65 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।


अभियान के दौरान ओवर लोडिंग, फिटनेश, प्रदूषण, रजिस्ट्रेशन, सीट बेल्ट, हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस आदि बिंदुओं पर जांच हुई। मौके पर डीटीओ ने ओवरलोड ट्रक के चालकों व बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवकों को फटकार लगाई।


जांच के दौरान पुन: पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान जुर्माना राशि से बचने के लिए कई चालक फिर से गलती नहीं करने की बात कहते हुए अधिकारियों से फरियाद लगाते रहे। लेकिन, अधिकारी नहीं माने। उधर, अभियान को लेकर पानापुर, मोतीपुर व कांटी आदि इलाकों में हड़कंप मचा रहा। इसकी भनक मिलते ही कई चालकों ने अपनी गाड़ियों को दूसरे रास्ते में घुमा लिया। अभियान में स्थानीय थाना के अधिकारी व जवान भी मौजूद थे।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *