मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना के तुर्की ओपी अंतर्गत बाकरपुर स्थित एक ईंट-भट्टा के गड्ढे से रविवार को एक युवक का शव मिला। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
लोगों में हत्या कर फेंके जाने को लेकर आक्रोश है। चर्चा है कि पीट-पीटकर युवक कर हत्या कर दी गई। इसके बाद ठिकाना लगाने को शव फेंक दिया गया। सूचना पर तुर्की ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बाकरपुनिवासी हरेंद्र राय का पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही कि रंजिश में उसकी हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस सभी विंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।