साहूपोखर महादेव मंदिर मे पहली सोमवारी पर भोलेनाथ का मखाना से महाश्रृंगार किया गया।इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य पंडित अजय झा ने भोलेनाथ का पूजन के उपरांत दुध,दही,घी,मध,शक्कर से स्नान करा कर रूद्राभिषेक कराया। तदोपरांत महाश्रृंगार कर धूप-दीप से आरती की गयी और प्रसाद का वितरण हुआ।
पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि भोलेनाथ जगत के पालनहार है कितनी बङी समस्या क्यो ना हो जिसने भोलेनाथ को एक लोटा जल भी चढा दिया उसके सारे संकट दुर हो जाते है। साथ ही इन्होने कहा कि जीआई टैग युक्त मखाना से बाबा का महाश्रृंगार किया गया ताकि अनाज-सम्पदा की कभी भी आमजनो और खासकर किसानो को परेशानी ना हो।
मौके पर पंडित राकेश तिवारी,पंडित जितेन्द्र तिवारी, सहित दर्जनो श्रद्धालु मौजूद रहे।