मुजफ्फरपुर में मंगलवार को लोगों ने एक मोबाइल छीनने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक लाेगों के पैर पकड़ छोड़ देने की गुहार लगाता रहा पर लोग इतने आक्रोशित थे कि उसे पीटते ही जा रहे थे। इसी बीच युवक किसी तरह मौका देख भागने में कामयाब रहा।
युवक ने एक महिला से उसका फोन छीना था और भागने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वो भीड़ के हत्थे चढ़ गया। मामला जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित जुरन छपरा रोड के जिला परिषद मार्केट के पास की है।
दरअसल, महिला सोनपती देवी अपने बच्चे को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास आई थी। सोनपती देवी के अनुसार, वो डॉक्टर के पास जा रही थी तभी आरोपी युवक ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। महिला ने शोर मचाया तो कुछ लोगों ने युवक को दौड़कर पकड़ लिया। इसके बाइ उसकी पिटाई शुरू कर दी गई।
इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वही, थोड़ी देर के लिए सड़क जाम भी हो गया। हालांकि कि पिटाई के दौरान युवक किसी तरह मौके से फरार हो गया। लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इधर, पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज नही कराई गई है।