बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हाईस्कूल के बच्चों के बीच ओलंपियाड प्रतियोगिता 11 अगस्त से कराई जाएगी। बोर्ड ने ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए नया कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया।
इसके साथ ही क्विज के लिए भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव प्रमोद कुमार ने इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है। जिला स्तर पर 11 अगस्त को ओलंपियाड प्रतियोगिता कराई जाएगी। अंग्रेजी, विज्ञान और गणित की इसमें लिखित परीक्षा होगी। तीनों पेपर 1-1 घंटे का होगा। राज्य स्तर पर 10 सितंबर को यह प्रतियोगिता कराई जाएगी।
12 अगस्त को जिला स्तर पर होगी क्विज :
बोर्ड की ओर से क्विज का बदला हुआ शेड्यूल भी जारी किया गया है। इसके तहत 12 अगस्त को जिला स्तर पर लिखित परीक्षा होगी। वहीं, 5 से 28 सितंबर तक प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। नौ अक्टूबर को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी। स्कूल स्तर पर 30 जुलाई तक इस प्रतियोगिता को करा लेना है।