मुजफ्फरपुर जंक्शन कावरियों की भीड़ से पटा रहा। जंक्शन पर अचानक से कांवरियों की भीड़ उमड़ने से थोड़ी अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वहीं ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि हाजीपुर की ओर जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ रही।
इस दौरान जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों में चढ़ने के लिए आपाधापी की स्थिति बनी रही। वहीं, बोगी के भीतर बैठने को लेकर भी काफी नोकझोक हुई। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए RPF व जीआरपी के जवानों ने मोर्चा संभाले रखा।
बताया जा रहा है ट्रेन में चढ़ने के लिए कांवड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ अत्यधिक होने की वजह से कुछ यात्री की ट्रेन भी छूट गई। बताया जा रहा है कि बोगी के भीतर सीट को लेकर भी यात्रियों व कांवड़ियों में थोड़ी नोकझोंक हुई।