मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने छाता चौक स्थित आबकारी थाने के निर्माणाधीन भवन को तीन मंजिला बनाने का निर्देश दिया है। अबतक भवन दो मंजिला बनाना तय था।
शुक्रवार को आबकारी थाने पहुंचे अपर मुख्य सचिव ने भवन निर्माण विभाग के अभियंता और अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने परिसर में बन रहे निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। नये भवन में तीन गेट बनाने के लिए कहा। विभाग के अभियंता को निर्धारित समय के अंदर निर्माण पूरा कराने के लिए कहा। अपर मुख्य सचिव ने उत्पाद अधीक्षक संजय राय को फरार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। देसी शराब बेचने व बनाने वाले के खिलाफ भी अभियान चलाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण में साथ रहे डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि नये भवन में महिला व पुरुष सिपाहियों के लिए बैरक बनाया जा रहा है। यहां पर सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मेस की भी सुविधा होगी। नये भवन में आधुनिक तरीके से सभी सुविधाएं दी जाएंगी। मौके पर उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार, अंजलि कुमारी आदि मौजूद थे।