मुजफ्फरपुर| एसकेएमसीएच के इंटर्न डॉक्टरों ने मानदेय वृद्धि के नाम पर बुधवार को ओपीडी बंद रखी। करीब एक हजार मरीज बिना इलाज वापस लौट गये। एसकेएमसीएच में 100 इंटर्न हैं। सुबह आठ बजे से ही उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंच कर उसका गेट बंद कर दिया। इंटर्न डॉक्टरों का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वह आंदोलन जारी रखेंगे।
बता दें कि इंटर्न को अभी 15 हजार रुपये मानदेय के तौर पर मिलते हैं, लेकिन वे लोग इसे 27 हजार करने की मांग कर रहे हैं। इंटर्न डॉक्टरों के आंदोलन के बाद उन्हें अधीक्षक डॉ. बाबू साहेब झा के कमरे में वार्ता के लिए बुलाया गया, वहां एसकेएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार भी मौजूद थे। अधीक्षक ने बताया कि छात्रों की मांग पर हमलोगों ने एक पत्र स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है। दोपहर एक बजे तक इंटर्न डॉक्टर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर रहे, उसके बाद वहां ताला बंद कर वापस चले गये। आंदोलन करने वालों में डॉ. नवनीत कश्यप, डॉ. आदित्य, राजीव प्रीतम, आदित्य गौर, राकेश आदि शामिल थे।
INPUT: Hindustan