मुजफ्फरपुर में साहूपोखर पूजा समिति की ओर से श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर साहूपोखर पर गंगा आरती की गयी। इसके पूर्व पंडित राजेन्द्र झा और पंडित राकेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा और भगवान शिव की षोडशोपचार पूजा कराने के तदोपरांत धूप-दीप से आरती की।
पूजा समिति के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि मां गंगा का विशाल ह्रदय है। वह सभी पर कृपा बरसाती है और शीतलता प्रदान करती है। कहा कि जिस प्रकार से हम अपने घर के पानी का संरक्षण करते हैं। उसी प्रकार से तालाब-पोखर और नदी का हमे संरक्षण करना होगा। यह प्रकृति के हित मे होगा।
आरती के दौरान ढोल-मृदंग, डमरू और झाल के साथ हर हर महादेव और बोल-बम के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। इस दौरान पंडित रमण मिश्रा, पंडित वरूण पांडे,श्रीरंजन साहू, मनीष सोनी, पवन महतो, प्रिंसू मोदी, मनोज मधुप,धीरज सिन्हा, तारा गुप्ता, राकेश पटेल, अमीत कुमार सहित सैकङो श्रद्धालु मौजूद रहे।