राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 3088 मामले निपटाए गए। बैंक लोन केस आदि का निपटारा 12 करोड़ 14 लाख 61 हजार 16 रुपये समझौता राशि के आधार पर किया गया जो पिछली बार की तुलना में चार करोड़ 69 लाख रुपये अधिक है।
राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष कुल 4778 मामले रखे गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित लोक अदालत का उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिन्हा, डीएम प्रणव कुमार, एसएसपी जयंतकांत, प्राधिकार के सचिव संदीप अग्निहोत्री ने संयुक्त रूप से किया। जिला जज ने कहा कि लोग तेजी से अपने मामलों को लेकर लोक अदालत में पहुंच रहे हैं। विवाद को बेहद कम समय व खर्च में हल कर लोक अदालत मिसाल कायम कर रही है। पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत की तुलना में इस बार 319 मामले ज्यादा निष्पादित किए गए। मौके पर एडीएम बीके पांडेय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू, एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह, प्रमोद कुमार शुक्ला व अमित कुमार आदि थे।
केस के प्रकार निष्पादन समझौता राशि
बैंक लोन केस 2029 7 करोड़ 42 लाख रुपये
आपराधिक 222 87 हजार 500 रुपये
बिजली बिल 164 59 लाख 22 हजार रुपये