जंक्शन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए निर्माण एजेंसी ने मंगलवार को तीन जगहों को अपने अधीन लिया है।
दक्षिण दिशा स्थित पार्किंग, प्राथमिक अस्पताल व कोचिंग डिपो के पास निर्माण कार्य शुरू करने के लिए झाड़ियों की सफाई कराई। कब्जे में ली गई जमीन की बुधवार को मापी कराई जाएगी।
प्रथम फेज में तीनों जगहों पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कुल सात जगहों पर निर्माण कार्य के लिए एजेंसी ने जमीन चिह्नित की है। फिलहाल, खाली जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है। चरणबद्ध तरीके से पार्सल, आरक्षण टिकट व यूटीएस टिकट परिसर को एजेंसी अपने अधीन लेकर निर्माण कार्य शुरू करेगी। भवनों व कार्यालय को खाली कराने के लिए निर्माण एजेंसी ने रेल भूमि विकास प्राधिकार (आरएलडीए) व सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों से संपर्क किया है। निर्माण एजेंसी आरकेएस कंस्ट्रक्शन के इंजीनियरों की टीम ने जंक्शन परिसर में कामकाज शुरू कर दिया है। बुधवार को निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज पर गार्डर चढ़ाया जाएगा। निर्माण कार्य पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च होंगे।