जिले में इसी माह पंचायतों में 257 राजस्व कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके बाद पंचायतों में राजस्व कर्मचारियों का अभाव नहीं रहेगा। नये राजस्व कर्मचारियों की काउंसलिंग 22 और 23 अगस्त को जिला समाहरणालय में की जाएगी।
जिला राजस्व उप समाहर्ता शारंग मणि पाण्डेय ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नव चयनित राजस्व कर्मचारियों की काउंसलिंग के बाद सभी हल्का में रिक्त पड़े पदों पर उन्हें पदास्थापित कराया जाएगा। काउंसलिंग के लिए उन्हें एसएमएस एवं ईमेल के माध्यम से सूचना दे दी गई है। निर्धारित समय पर आकर वे प्रमाणपत्रों का सत्यापन करा लेंगे। उन्होंने बताया कि 2014 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उसमें बिहार में कुल 4325 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। आयोग ने कोटिवार इनकी सूची उपलब्ध कराई है। उनमें से जिले में 257 चयनित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई है।