मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र स्थित दामोदरपुर हाउसिंग बोर्ड के समीप रेलवे ट्रैक पर एक महिला का क्षत-विक्षत हालत में शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव ट्रैक के बगल में गिट्टी पर था। लाश मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी। काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, सभी ने उस महिला की पहचान करने में अनभिज्ञता जाहिर की। कांटी पुलिस ने मामले की जानकारी रेल पुलिस को भी दी। काफी देर तक शव उसी तरह पड़ा रहा।
फिर पुलिस ने ही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कांटी थानेदार संजय कुमार ने बताया कि महिला की उम्र 25 के आसपास होगी। शव दो टुकड़ों में बंटा हुआ था। पहचान करने की काफी कोशिश की गई। लेकिन, उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को मेडिकल भेज दिया गया है। आसपास के थानों को भी इसकी जानकारी दी गयी है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी पहचान की कवायद की जा रही है।