मुजफ्फरपुर। काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम सादपुरा महामाया चौक के समीप छापेमारी कर 28 पुड़िया स्मैक के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। आरोपितों में सादपुरा किला मस्जिद का मो.
आरिफ, सादपुरा ख्वाजा टोला का इम्तियाज, सादपुरा लोहार टोला का मनीष कुमार व बबलू कुमार शामिल है। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है। तलाशी में आरिफ व इम्तियाज के पास से आठ-आठ पुड़िया, मनीष व बबलू के पास से छह-छह पुड़िया स्मैक बरामद हुई। थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि चारों स्मैक की खरीद-बिक्री करते हैं। पूछताछ में अन्य धंधेबाजों के नाम की जानकारी दी है। पुलिस सभी के नाम-पते का सत्यापन कर रही है। गिरफ्तार चारों धंधेबाज को जेल भेज दिया गया।