मुजफ्फरपुर। बीते 24 अगस्त को पताहीं की एक हार्डवेयर दुकान से विचित्र जानवर को वन विभाग की रेसक्यू टीम ने पकड़ा था, जिसकी मौत वन अभयारण्य शेरपुर में रविवार की दोपहर हो गई। डीएफओ अभिषेक कुमार ने बताया कि जब से उसे पकड़ा गया, उसके बाद से वह डरा-डरा सा रहता था।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह कौन सी प्रजाति का जीव है। उसे पकड़ने के तुरंत बाद उसका ब्लड सैंपल लिया गया था, जिसे जांच के लिए पटना स्थित जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में भेजा गया है। जांच के बाद ही सही पता चल पाएगा कि वह जीव कौन सी प्रजाति की है।