आम आदमी पर महंगाई की एक और मार ! सुधा दूध की कीमतों में 2 से 4 रुपए की वृद्धि, 11 नवंबर से होगी नई दरें लागू

अभी पेट्रोल डीजल की कीमतों में जनता को थोड़ी राहत ही मिली थी कि दूध के दाम बढ़ने लगे हैं। बिहार में सुधा दूध की कीमत में 2 से 4 रुपए की बढ़ोतरी होने जा रही है। कॉम्फेड (बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड) ने सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर 2 से 4 रुपए तक का इजाफा किया है। 11 नवंबर से नई दरें लागू होंगी। ठीक दो दिन बाद लोगों को नई दर से सुधा दूध खरीदना होगा।




बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी लगभग 60 फीसदी है। सुधा दूध का दाम बढ़ने के बाद दूसरे दूध के दाम भी बढेंगे। वहीं जैसे पनीर से लेकर दूसरे दुग्ध उत्पादों के दाम में भी इजाफा होने की संभावना है।

 

सुधा दूधअभी की कीमतनई कीमत
टोंड मिल्क एक लीटर41 रुपए43 रुपए
टोंड मिल्क आधा लीटर21 रुपए23 रुपए
स्टैंडर्ड मिल्क एक लीटर46 रुपए49 रूपए
स्टैंडर्ड मिल्क आधा लीटर23 रुपए25 रुपए
फुलक्रीम मिल्क एक लीटर52 रुपए56 रुपए
फुलक्रीम मिल्क आधा लीटर26 रुपए28 रुपए
काउ मिल्क एक लीटर43 रुपए46 रुपए
काउ मिल्क आधा लीटर22 रुपए24 रुपए
डबल टोंड मिल्क एक लीटर37 रुपए40 रुपए
डबल टोंड मिल्क आधा लीटर19 रुपए21 रुपए
टी स्पेशल मिल्क एक लीटर40 रुपए43 रुपए
टी स्पेशल मिल्क आधा लीटर20 रुपए22 रुपए

वैसे कॉम्फेड ने खुदरा विक्रेता के कमीशन में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। अब रिटेलर का मार्जिन 1.65 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। इसके साथ ही बिहार में काम करने वाले दूध वितरकों को भी ज्यादा कमीशन दिया जाएगा। उनके कमीशन में पांच पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।

INPUT: Bhaskar

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *