कहा जाता है अगर दिल से किसी चीज़ को चाहो और उसके लिए आप मेहनत करना शुरू कर दें तो एक दिन आपको कामयाबी जरूर मिलती है। आज कहानी ऐसी बेटी की जिन्होंने पढ़ लिखकर अपनी फैमिली सहित पूरे समाज का नाम रोशन किया।
बात कर रहे हैं राजस्थान की रहने वाली है हेमलता जाखड़ की, जो बेसद ही साधारण परिवार में जन्मी थी। उनके पापा किसान थे। हेमलता का जीवन में संघर्ष से भरा है और इन्होंने अपने लाइफ में खूब मेहनत किया तब जाकर कामयाबी हाथ लगी है।
हेमलता शुरुआती दिनों से ही पढ़ने में होनहार छात्रा थी और इनके पापा चाहते थे कि मेरी बेटी पढ़-लिखकर काबिल इंसान बने। बेटी ने भी अपने पापा के सपना को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।
जब पुलिस अधिकारी बनने के बाद गांव पहुंची तब लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया। बेटी की सफलता को देख पिता के आंख आंसू से भर गए।