भोजपुरी गीत संगीत के दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ किसी परिचय के मोहताज नहीं है. आज दिनेश लाल यादव की गिनती दुनिया के महान कलाकारों में किया जाता है |
दिनेश लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से एक सुपरहिट मूवी में काम किये है और ऐसा देखा गया है की दिनेश लाल यादव जिस-जिस फिल्म में अपना रोल निभाये है वो फिल्म सुपरहिट हुआ है. आपको हम निरहुआ के कुछ फिल्म के बारे में बताते है.
दोस्तों निरहुआ की कुछ फ़िल्में है जिसका नाम निरहुआ हिंदुस्तान, निरहुआ हिन्दुस्तानी 2, राजा बाबु, निरहुआ रिक्सा वाला, परिवार,गंगा जमुना सरस्वती, बॉर्डर,दूल्हा हिन्दुस्तानी,दुल्हन चाही पक्सितन से, सिपाही, खिलाड़ी, जय वीरू, पटना से पाकिस्तान जैसे बहुत सारे फिल्म में निरहुआ ने अपना किरदार निभाया है.
लेकिन आज के इस खबर में हम चर्चा करने वाले है दिनेश लाल यादव “निरहुआ” की पत्नी के बारे में जी हना दोस्तों बहुत सारे लोग को नहीं पता है की निरहुआ के पत्नी कौन है. बहुत लोग तो समझते अहि की निरहुआ की पत्नी आम्रपाली दुबे है |
ऐसा इसीलिए क्यूंकि निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने एक साथ बहुत सारे फिल्म में कम किये है और अक्सर मूवी में निरहुआ आम्रपाली दुबे के साथ पति-पत्नी वाला किरदार निभाते थे इसीलिए अधिकांस लोग समझते है की निरहुआ की पत्नी आम्रपाली दुबे है.
जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है निरहुआ की पत्नी आम्रपाली दुबे नहीं बल्कि मनसा देवी है और उनका शादी 2000 में ही हुआ है . और निरहुआ के एक बेटे और एक बेटी भी है आपको बता दूँ की निरहुआ के बेतेब का नाम amit यादव है और बेटी का नाम अदिति यादव है.
निरहुआ अपने फॅमिली के लोगों को मीडिया से दूर रखते है. और निरहुआ मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले है लेकिन वो अपन परिवार के साथ मुंबई में भी रहते है. वहीँ इन सभी चीजों के अलावा दिनेश लाल यादव निरहुआ की एक और पहचान है वह है राजनीती के दुनिया में |
जी हाँ दोस्तों भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ सांसद भी है वो एक बड़े राजनेता भी है आपको बता दूँ की निरहुआ बीजेपी के सांसद है पहली बार वो चुनाव हार गए थे लेकिन दूसरी बार बड़े अन्तराल के साथ निरहुआ ने चुनाव जीता.