स्मार्ट सिटी काे एक साल का अवधि विस्तार केंद्र सरकार से मिला है। पिछली बार जून 2023 तक सभी प्राेजेक्ट का काम पूरा करने का अल्टीमेटम स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर काे दिया गया था। यानी अब 2024 जून तक स्मार्ट सिटी का सभी प्रोजेक्ट पूरा करने की डेडलाइन मिली है। स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन 19 प्रोजेक्ट में से तीन बड़े प्रोजेक्ट में करीब एक साल का समय लगने की संभावना है। मुजफ्फरपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट की सभी एजेंसी को इसका लाभ नहीं मिलेगा। पहले से जिसे जो डेडलाइन दी गई है, उसी डेडलाइन पर काम पूरा करना है।
अवधि विस्तार के बावजूद अनावश्यक किसी प्राेजेक्ट काे एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। अवधि विस्तार मिलने से सिर्फ सीवरेज पाइपलाइन, लेक फ्रंट और सिकंदरपुर स्टेडियम समेत कुछ अन्य बड़े प्रोजेक्ट को ही राहत मिली है। तीनों बड़े प्रोजेक्ट के लिए समय विस्तार चाहिए था। 29 कराेड़ की लागत से फेस लिफ्टिंग के काम काे जल्द पूरा करना है। पहले स्मार्ट सिटी मिशन को जून 2023 तक सभी काम काे पूरा कर लेने का अल्टीमेटम दिया था। जिसमें से अब तक चार प्रोजेक्ट का ही काम पूरा हो सका है।
1. सिकंदरपुर मन सौंदर्यीकरण योजना- 177 करोड़ की योजना। पहले एनओसी में एक साल का समय लगा। फिर खनन विभाग का अड़ंगा लगा। अब जाकर काम ने रफ्तार पकड़ी है।
2. सीवरेज व स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज – 278.39 करोड़ की योजना। 32 किमी स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज व 84 किमी सीवरेज का काम। 50 किमी सीवरेज लाइन बिछ चुकी है। लेकिन, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज का काम शुरू नहीं।
3. सिकंदरपुर स्टेडियम का जीर्णोद्धार – 19.36 करोड़ लागत। कई बार डीएम नाराजगी जता चुके हैं। इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। एक्सटेंशन मिलने से समय पर काम पूरा हो जाएगा।
इन सभी बड़े प्राेजेक्ट की स्थिति जानिए
1. बैरिया चौक से लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा चौक, इमलीचट्टी रोड, स्टेशन रोड होते हुए धर्मशाला चौक तक सड़क-नाला निर्माण ( स्पाइनल रोड) : 28 जनवरी 2021 को कार्यादेश मिला। 12 माह में काम पूरा करना था। लेकिन, अभी नाला का काम भी पूरा नहीं हुआ। मानसून के पहले ड्रेनेज का काम पूरा कर लेना है।
2. धर्मशाला चौक से टाउन थाना, तिलक मैदान, सरैयागंज टावर-अखाड़ाघाट पुल तक सड़क-नाला का निर्माण (पेरीफेरल रोड) – इसे भी 12 माह में पूरा करना था। कार्यादेश 28 जनवरी 2021 को दिया था। इसमें भी नाला का काम अधूरा है।
3. नगर थाना चौक से कल्याणी होते हुए हरिसभा चौक तक स्मार्ट रोड – 9 माह में इसका निर्माण करना था। ड्रेनेज का काम हो चुका है। सड़क का काम शुरू होगा।
4. सिकंदरपुर में मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम – 1 मार्च 2021 को कार्यादेश दिया गया था। काम 15 माह में करना था। शॉपिंग मार्ट का काम अगले माह तक पूरा करने की डेडलाइन दी गई है।
5. फेस लिफ्टिंग ऑफ सूतापट्टी, इस्लामपुर एवं टावर चौक – काम 15 माह में पूरा करने को लेकर कार्यादेश 4 मार्च 21 को दिया गया था। ड्रेनेज का काम बहुत हद तक पूरा कर लिया गया है। हाल में लाइन अंडरग्राउंड करने का एनओसी मिला है।
6. जंक्शन इम्प्रूवमेंट- आधा दर्जन चौराहों का सौंदर्यीकरण होना है। हरिसभा, हाथी चौक, मिठनपुरा चौक, कलमबाग चौक, कल्याणी चौक पर काम चल रहा है। अघोरिया बाजार में काम शुरू होना है।
INPUT: bhaskar.com