मुजफ्फरपुर में आज मोहर्रम और श्रावणी मेले को लेकर नगर थाने में एसडीओ पूर्वी और डीएसपी नगर राघव दयाल के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मोहर्रम जुलूस को लेकर लाइसेंस व रूट वेरिफिकेशन से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक को लेकर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मोहर्रम को लेकर जो भी जुलूस निकलेगा उसके लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा साथ ही साथ रूट का भी वेरीफिकेशन किया जाएगा। वहीं सभी थानों में शांति समिति की बैठक भी की जाएगी।
नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि नगर थाने पर शांति समिति की बैठक की गई जिसमें कई अखाड़ों के सदस्य शामिल हुए। मोहर्रम को लेकर सभी जुलूस के रूट निर्धारित किए गए है। वहीं इस बार भी डीजे पर पूर्ण:ता प्रतिबंध लगा रहेगा साथ ही साथ जो भी जुलूस निकलेगा वह दिन में ही निकलेगा और दिन में ही समाप्त हो जाएगा। इस दौरान श्रावण मास और मुहर्रम के लिए विभिन्न जगहों पर अलग-अलग पुलिस पदाधिकारी और दंडअधिकारियों की भी नियुक्ति की जाएगी