चुन्नू ठाकुर समेत 17 कुख्यातों पर 50 हजार का इनाम घोषित…

मुजफ्फरपुर के चर्चित गैंगस्टर राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर समेत 17 हिस्ट्रीशीटर पर 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। एसएसपी राकेश कुमार के प्रस्ताव पर तिरहुत रेंज आईजी पंकज कुमार शर्मा ने मुहर लगा दी है। अब आईजी के आदेश से 50 हजार के इनामों अपराधियों की सूची जारी की जाए‌गी। वहीं एसएसपी की ओर से जिले के चार अपराधियों पर 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। अहियापुर के शेखपुर ढाब में जबरन जमीन पर कब्जा का विरोध करने पर घर में घुसकर चच्यों के सामने पिता की गर्दन रेतकर हत्या के मुख्य आरोपित प्रॉपर्टी डॉलर रवि सहनी को इनामी हिस्ट्रीशीटर की सूची में पहले नंबर पर रखा गया है।

दूसरे नंबर पर गैंगस्टर चुन्नू ठाकुर का नाम है। वहीं लूट में हल्का विरोध करने पर गोली मार देने के कई कांडों में आरोपिता बताए गए

अहियापुर इलाके के गैंगस्टर आजाद ठाकुर को सूची में तीसरे नंचर पर रखा गया है।

कई हत्या, रंगदारी व फिरौती के लिए अपहरण कांडों का आरोपित गैंगस्टर पवन का नाम सूची में चौथे नंबर पर है।

इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिस कर्मी या उनकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले आमजन को इनाम की राशि मिलेगी।

 

चार पर 25 हजार का इनाम

. सूरज गुप्ता, निवासी गोलाबांध रोड, थाना नगर

. नीरज सहनी, निवासी बैरिया थाना-साहेबगंज

. रौशन कुमार, निवासी छपरा फतेहाबाद, थाना-पास

. जितेन्द्र कुमार, निवासी सेन्दुआरी, थाना-मोतीपुर

 

50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर

■ रवि सहनी, शेखपुर अहियापुर

■ राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर,

गन्नीपुर, काजी मोहम्मदपुर

■ आजाद ठाकुर, अहियापुर

■ पवन भगत, ब्रह्मपुरा

■ कार्तिक कुमार, बोचहां

■ अंजनी ठाकुर, मुशहरी

■रमेश ठाकुर, समस्तीपुर

■ इन्द्रशेन कुमार, सकरा

■ राजा सिंह, औराई संजय शाही, शाही मीनापुर

■ मोनू मिश्रा, धनौर, कटरा

■ जुग्नू सिंह, धनौर, कटरा

■ सुंदरम कुमार, कांटी

■ गुडू कुमार, चमरूआ, करजा

■ दीपक सिंह, सरमस्तपुर, पारू

■ सुरेन्द्र भगत, पारू

■धिस कुमार, सरैया (जैतपुर

 

■ कुख्यात अपराधियों का इनामी सूची में है नाम

■ जल्द इनाम की तैयारी अन्य अपराधियों पर मी

 

एसएसपी के भेजे प्रस्ताव पर तिरहुत रेंज के आईजी ने लगाई मुहर!

 

Input-Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *