भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा कैटेगरी में खेल रही थीं। बुधवार को उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिससे उन्हें ओलंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
फाइनल में पहुंचकर भी सपना टूटा
सेमीफाइनल में विनेश ने मंगलवार को क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। पहले मैच में, उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी।
अंतिम क्षणों में आई निराशा
आज रात विनेश को फाइनल मुकाबले में उतरना था, लेकिन वजन 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। भारतीय ओलिंपिक संघ ने इसकी पुष्टि की है, और विनेश को अब कोई मेडल नहीं मिलेगा।