बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रॉली बैग के अंदर साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्ची शुक्रवार को अपनी मां के साथ मौसी की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए निकली थी। बच्ची की पहचान पास में रहने वाले मनोज कुमार की पुत्री मिष्टी कुमारी के रूप में हुई है। गला रेतकर उसकी हत्या की गई है, फिर शव को ट्रॉली बैग में भरकर फेंक दिया गया। बच्ची की मां काजल कुमारी शुक्रवार दोपहर दो बजे से लापता है। आशंका है कि अवैध संबंध में मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर मासूम बेटी की हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाकर फरार हो गई।
घटना मिठनपुरा थाना इलाके के रामबाग एफसीआई गोदाम के पीछे वाले मोहल्ले का है। इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस टीम और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया।
घर के पीछे झाड़ी में पड़ा मिला शव
शुक्रवार की शाम काजल घर से अपनी बेटी मिस्टी को लेकर बर्थडे पार्टी में जाने के लिए निकली थी। शनिवार को स्थानीय लोगों ने बच्ची का शव उसके घर के पीछे एक झाड़ी में देखा। शव लाल रंग के सूटकेस में बंद था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की पहचान की। घटना की सूचना पर बच्ची के पिता मौके पर पहुंचे।
बच्ची की हत्या की आशंका
बच्ची के मामा करण कुमार ने बताया कि ‘भांजी और बहन साथ में रहती थी। हम लोग शुक्रवार की सुबह घर से निकले थे। रात को दस बजे घर पर आए। घर पर कोई नहीं था। पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह में पीछे घर का गेट खोले फील्ड में घर का बैग फेंका हुआ था। बैग खोल कर देखा तो, शव मिला है।’
आशंका है कि हत्या कर के बच्ची का शव फेंका है। बता दें कि बच्ची का नानी और दादी घर पास में ही है।
मिठनपुरा थाना की पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक बच्ची का शव मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। बच्ची की पहचान हुई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।