मुजफ्फरपुर : बरुराज थाना के मुरारपुर चौक के समीप मोतीपुर-साहेबगंज पथ पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान साहेबगंज थाना के दोस्तपुर निवासी जगदीश महतो के 30 वर्षीय पुत्र जलेश्वर महतो के रूप में की गई। जख्मी आकाश कुमार (25) मृतक का भतीजा है। पुलिस ने जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा।
पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर ली है। घटना के वक्त बाइक सवार जलेश्वर महतो भतीजा आकाश कुमार के साथ मोतीपुर बाजार से घर लौट रहा था। इस दौरान मोतीपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। बरुराज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन की लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
INPUT: Hindustan