‘Bihar में LockDown की तैयारी ?’ Corona पर CM नीतीश हाई लेवल मीटिंग कर लेंगे फैसला

बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में बिहार में लॉकडाउन लगेगा या प्रतिबंधों को और कड़ा किया जाएगा, इस पर कल क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, मैंने अधिकारियों से पूरी स्थिति की समीक्षा करने के लिए कह दिया है. बिहार में कितनी पाबंदियां लगानी है, इसको लेकर फैसला कल लिया जाएगा.




नीतीश कुमार ने अपनी समाज सुधार अभियान यात्रा को भी रोकने के संकेत दिए. उन्होंने कहा, कल मेरी यात्रा है और हालात को देखकर जल्द फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा, मेरी जनसभा या मीटिंग में सब लोगों को सुरक्षित रखा जाता है. हालांकि, उन्होंने कहा, मेरी यात्रा में भीड़ बहुत अधिक होती है, यह सच बात है.


बिहार में क्या है कोरोना की स्थिति?
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 352 केस सामने आए हैं. इनमें से 142 केस पटना में मिले. पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज और पटना हॉस्पिटल के 87 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि, ज्यादातर को लक्षण नहीं हैं. या हल्के लक्षण हैं. बिहार में अब तक कोरोना के 7,26,098 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से 7.16 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. 9661 लोगों की मौत अभी तक कोरोना से हुई है.


देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में 33,750 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 10,846 लोग ठीक हुए हैं. 123 लोगों ने इस दौरान अपनी जान गंवाई है. भारत में अब तक 4,81,893 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में अभी भी 1.45 लाख एक्टिव केस हैं. अब तक 3,42,95,407 लोग ठीक हो चुके हैं.

INPUT:ITNetwork

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *