मुजफ्फरपुर। जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने सूबे में कोरोना संक्रमण के बढ़ती संख्या के कारण जेल में होने वाली मुलाकाती पर मंगलवार से रोक लगा दी है। इसे लेकर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक बिजेश सिंह मेहता सहित अन्य सेंट्रल, मंडल और उपकारा के अधीक्षकों को सोमवार को पत्र जारी किया गया।
साथ ही जेलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
इसे लेकर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक बिजेश सिंह मेहता ने नोटिस जारी किया है। साथ ही जेल के मेनगेंट पर भी इसे चिपकवाया है। मालूम हो कि करीब 19 माह के बाद जेल में नवंबर 2021 में मुलाकाती शुरू हुई थी। इससे पहले कोरोना काल में ई-मुलाकाती एप से मुलाकाती करायी जा रही थी। अब पुन: वैसे ही करायी जा सकती है। इसकी कवायद की जा रही है।
INPUT: Hindustan