बिहार में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम और दूसरे मंत्रियों के अलावा तमाम आला अधिकारी जुड़े हुए हैं।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक से जो बड़ी खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की पूरी संभावना है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर बाद की जा सकती है।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बीच सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है। उसके मुताबिक के राज्य में 6 जनवरी से नाइट कर्फ्यू को प्रभावित किया जा सकता है। आगामी 21 जनवरी तक राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा।
रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक यह नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इसके अलावे सभी जिम मॉल और पार्कों को भी बंद करने का फैसला लिया जा सकता है। इतना ही नहीं शैक्षणिक संस्थानों और अन्य तरह के प्रतिष्ठानों पर भी नए सिरे से बंदी से लागू की जा सकती है।
INPUT:FirstBihar