Muzaffarpur में 16983 किशोरों को लगा टीका, 126 केंद्रों पर चला टीकाकरण अभियान

मुजफ्फरपुर। जिले में मंगलवार को 15 से 17 वर्ष के 16 हजार 983 किशोरों को कोरोना टीके की पहली खुराक दी गई। 126 केंद्रों पर बच्चों ने कोरोना टीका का सुरक्षा कवच लिया।




टीका लेने के लिए बच्चों में खासा उत्साह था। बीबी कॉलेजिएट में बने टीकाकरण केंद्र पर बच्चे स्कूल की बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने बताया कि जिले में तीन लाख 86 हजार 875 किशोरों को टीका देने का लक्ष्य है।


इसमें अबतक 33 हजार 180 किशोरों को टीका दिया जा चुका है। टीका देने का प्रतिशत 8.58 है। उन्होंने बताया कि छह और आठ जनवरी को 15 से 17 वर्ष के किशोर को टीका देने के लिए महाअभियान चलाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से लेकर और उससे अधिक के आयु के 34 हजार 853 लोगों ने टीका लिया।

INPUT:

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *