मुजफ्फरपुर: शराब पीते तस्वीर वायरल होने पर गोरीगामा के मुखिया मुकेश साह पर सख्ती शुरू हो गई है। पुलिस ने मुखिया के खिलाफ मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत बुधवार को एफआईआर दर्ज की है।
थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी।
विदित हो कि सोशल मीडिया पर मंगलवार को शराब पीते हुए मुखिया की तस्वीर वायरल हो गई थी। हालांकि, मुखिया मुकेश साह ने इसको पांच साल पुराना और झारखंड की तस्वीर बता कर खारिज कर दिया था। पुलिस इसकी सत्यता की जांच में जुटी है।
INPUT:Hindustan