मुजफ्फरपुर। कोविड संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखकर नगर निगम ने जांच टीम गठित की है। टीम को निर्देश दिया गया है कि शहरी क्षेत्र में मास्क के इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की जांच करें।
टीम को प्रतिदिन शाम में अपनी रिपोर्ट निगम में जमा करनी होगी।
नगर आयुक्त के आदेश के तहत जो टीम गठित की गई है, उसमें सिटी मैनेजर समेत सात अधिकारी व कर्मचारी शामिल किए गए हैं। टीम में सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, प्रभारी सहायक नूर आलम, प्रभारी सहायक सुशील कुमार, प्रवर्तन प्रभारी रामलला शर्मा, सफाई प्रभारी अजय कुमार, वाहन यार्ड शाखा के मनोज कुमार व अनुसेवी रहमत अली हैं। टीम को कहा गया है कि गृह विभाग के निर्देश के अनुसार शहर में जांच करें।
दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन, मास्क के इस्तेमाल के साथ सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की जांच होगी। टीम दिनभर जांच के बाद शाम में अपनी रिपोर्ट निगम को सौंपेगी। टीम को कहा गया है कि शहर के प्रत्येक हिस्से में समान रूप से जांच करें। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकानदार से जुर्माना वसूला जाए व दुकान सील की जाए। इस आलोक में टीम ने गुरुवार को शहर में जांच की। इस दौरान सैनेटाइजेशन की व्यवस्था व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न होने पर चार दुकानदारों को चेतावनी दी।
INPUT: Hindustan