PATNA-सात चरणम में 10 फरवरी से शुरू होगा मतदान, 10 मार्च को मतगणना : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- सभी 5 राज्यों के चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे। मणिपुर में दो चरणों में होगी वोटिंग। यूपी में 10 फरवरी को पहला फेज, 14 को दूसरा, 20 तीसरा, 23 चौथा फेज 27 मार्च को पांचवां, तीन मांर्च को छठा और सात मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा। 10 मार्च को पांचों राज्यों में मतगणना होगी।
10 फरवरी से शुरू होगा मतदान, 10 मार्च को मतगणना : उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होगा. पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक फेज में 14 फरवरी को मतदान होगा जबकि मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा. सभी राज्यों में हुए मतदान की मतगणना 10 मार्च को होगी.
सात चरणों में संपन्न होगा चुनाव : सभी पांच राज्यों में सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा. पंजाब, उत्तराखंड में एक चरण में मतदान होगा.
15 जनवरी तक रैली, रोड शो, पदयात्रा और साइकिल रैली पर प्रतिबंध : चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए हमने यह फैसला किया है कि 15 जनवरी तक सभी फिजिकल मीटिंग, रोड शो, पदयात्रा और साइकिल रैली पर प्रतिबंध होगा. अगर स्थिति बदली तो उसके बाद स्थिति अनुसार निर्णय किया जायेगा.
मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया : कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है, ताकि भीड़ ना हो.
INPUT: DailyBihar