मुजफ्फरपुर। स्मार्ट सिटी की सीवरेज व ड्रेनेज परियोजना पर टुकड़ों में हो रहे निर्माण कार्य से शहर पस्त हो गया है। टुकड़ों में जगह-जगह खुदाई व निर्माण कार्य से एक ही रूट में कई खंड पर घंटों जाम लग रहा है।
पिछले एक महीने से जाम शहरवासियों की नियति बना हुआ है। यह समस्या शहर के अलग अलग हिस्सों में है। लोगों का कहना है कि एक सिरे से खुदाई कर निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाता तो आवागमन में यह संकट खड़ा नहीं होता। अब जैसे-जैसे काम आगे बढ़ रहा है, जाम की समस्या गहरा रही है, पर इस मोर्चे पर प्रशासनिक अमला सजग नहीं है।
सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम के लिए बैरिया से लक्ष्मी चौक तक अलग खुदाई की गई है। खुदाई के कारण घरों का पानी नाले में न जाकर सीधे सड़क पर जा रहा है। सड़क टूटी हुई है। जलजमाव के कारण यहां जाम की समस्या गहरा गई है। लगातार कई दिनों से यहां खंड खंड में कुछ दूरी पर मिट्टी की खुदाई की जा रही है। जहां-जहां खुदाइ हो रही है, वहां-वहां जाम लग रहा है।
दूसरी तरफ लक्ष्मी चौक से मेहदी हसन चौक तक छोड़ दिया गया है व मेहदी हसन चौक से फिर आगे खुदाई की जा रही है। इसके कारण मेहदी हसन चौक पर जाम लग रहा है। लक्ष्मी चौक से किसी तरह निकले वाहन मेहदी हसन चौक पर भी जाकर फंस रहे हैं।
INPUT: hindustan