Muzaffarpur में महिला सिपाही पर कसी फब्तियां, 2 शोहदे धराए, थाने पर लगी जमकर क्लास

मुजफ्फरपुर। शहर में छात्राएं व युवतियां ही छेड़खानी का शिकार नहीं हो रही हैं बल्कि महिला सिपाही पर भी शोहदे फब्तियां कसने लगे हैं। सदर थाने के रामदयालु चौक के पास गुरुवार को ड्यूटी पर गश्त लगा रहीं महिला सिपाहियों पर दो शोहदों ने फब्तियां कसी।




इसके बाद महिला सिपाहियों व अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया।


दोनों आरोपित गोरौल थाना क्षेत्र के रहनेवाले बताए गए। एक युवक रामदयालु में ही फास्ट फूड की दुकान चलाता है। वह अपने दुकान के पास से ही साथी के साथ मिलकर महिला सिपाहियों पर फब्तियां कस रहा था। थाने पर लाए गए दोनों शोहदों की पुलिस ने जमकर खबर ली। सदर थानेदार ने बताया कि महिला सिपाहियों ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। इस कारण दोनों को निजी मुचलके पर नसीहत देकर छोड़ दिया गया है।

INPUT: Hindustan

Share This Article.....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *