मुजफ्फरपुर। शहरी क्षेत्र में शनिवार को भी मलबा हटाने के काम में नगर निगम की टीम जुटी थी। लेकिन, अल्टीमेटम का समय पूरा होने के बाद भी लावारिस गाड़ियों को सड़क पर से हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई।
निगम प्रशासन ने शुक्रवार को सड़क किनारे वर्षों से खड़ीं लावारिस गाड़ियों को हटाने के लिए उनपर नोटिस लगाया था। इसके माध्यम से सूचना जारी की गई थी कि संबंधित वाहन मालिक 24 घंटे में खुद से वाहन नहीं हटाते हैं तो निगम प्रशासन की ओर से गाड़ियों को हटा दिया जाएगा। हालांकि, दूसरे दिन इस नोटिस पर निगम की कार्रवाई सुस्त पड़ गई।
मामले में सिटी मैनेजर ओम प्रकाश ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में एक दर्जन सड़क पर ऐसे वाहनों को चिह्नित कर नोटिस लगाया गया है। वाहन को हटाने के मामले में कुछ विभागीय प्रक्रिया बची है। उसे पूरा होते ही सड़क से वाहन को हटा दिया जाएगा।
लंबे समय से खड़ी लावारिस गाड़ियां जाम और प्रदूषण का कारण बन रही हैं। दूसरी ओर अभियान के तहत 18 ट्रैक्टर मलबा जब्त किया गया। सारे मलबा को रौतिनियां डंपिंग प्वाइंट पर रखा जा रहा है। इस कार्य में निगम की विशेष टीम के साथ अंचलवार कर्मी भी काम कर रहे हैं।
INPUT: Hindustan