मुजफ्फरपुर। शहर के चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके लिए शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को ट्रेनिंग दी गई। स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्र को अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदल दिया गया है।
इसलिए इसकी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं। यहां संक्रामक और गैर संक्रामक रोगों की जांच की जाती है।
उन्होंने बताया कि शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंसर की भी स्क्रीनिंग होगी। यदि किसी मरीज में कैंसर के लक्षण पाए गए तो उसे इलाज के लिए बड़े संस्थान में भेजा जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान टीबी कार्यक्रम के नोडल अफसर डॉ. सीके दास ने भी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टीबी के लक्षणों के बारे में बताया।
इसके इलाज के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को परिवार नियोजन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। ट्रेनिंग के दौरान डॉक्टरों को बीपी व शुगर के लक्षण और इसकी दवाओं के बारे में बताया गया।
INPUT: Hindustan