मुजफ्फरपुर। जंक्शन के पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार रंजीत कुमार ने रेल थानेदार पर वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ठेकेदार ने सोनपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम से रविवार को लिखित शिकायत की है।
ठेकेदार ने सीनियर डीसीएम से पार्किंग का ठेका वापस लेकर राशि लौटाने की मांग की है।
रंजीत कुमार ने आरोप लगाया कि रेलवे की ओर से पार्किंग के लिए आवंटित जमीन को थानेदार ने खाली करा लिया है। थानेदार ने कर्मियों को धमकाते हुए कहा कि इस परिसर में उनकी मर्जी के अनुसार काम होगा। ठेकेदार ने आरोप लगाया कि थानेदार की ओर से बार-बार गाड़ी की मांग की जाती है।
उधर, रेल थानेदार ने दिनेश कुमार साहू ने बताया कि ठेकेदार यात्रियों से मनमाना शुल्क वसूल करता है। परिसर में यात्रियों को छोड़ने के लिए आने वाले तमाम गाड़ियों से वसूली की जाती है, जबकि ठेकेदार को पार्किंग स्टैंड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों से राशि लेनी है। इस संबंध में सख्ती बढ़ाई गई है। ठेकेदार के आरोप बेबुनियाद हैं।
वरीय अधिकारियों से ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की गई है। वहीं, पूरे मामले को लेकर सोनपुर रेल मंडल ने जांच के आदेश दिए हैं। ठेकेदार ने शिकायत की प्रति पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एवं सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम को भी भेजी है।
INPUT: Hindustan