अब आशा कार्यकर्ता भी स्मार्ट हो जाएगी। अब उनके हाथ मे भी स्मार्ट फोन होगा। दरअसल, ऑनस्पॉट पोर्टल पर स्वास्थ्य सम्बंधित डाटा अपलोड करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को एंड्राइड मोबाइल दिया जाएगा। स्वास्थ्य मुख्यालय के निर्देश पर आशा को देने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने चार मोबाइल सेट खरीदा है। इस सप्ताह आशा को मोबाइल फोन पर अपलोड करने की विधि की ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें मोबाइल सेट सौंप दी जाएगी। इसके लिए सभी PHC से आशा की लिस्ट मांगी गई है।
सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार शर्मा ने बताया कि कालाजार खोज अभियान, टीबी खोज, कोरोना मरीजो की खोज, गर्भवती महिलाओं की सूची, कुपोषित बच्चों समेत अन्य सर्वेक्षण को ऑनलाइन अपलोड करने के लिए आशा को मोबाइल दी जा रही है। ऑफलाइन ट्रैकिंग करने में काफी परेशानी होती थी।
वहीं कई प्रकार की गड़बड़ियां भी सामने आती रहती थी। अब मोबाइल फोन में आशा कार्यकर्ता किसी भी प्रोग्राम के तहत जिस स्थान पर काम करेगी, वहीं से संबंधित पोर्टल पर उसका फीडबैक अपलोड कर देगी। इससे काम भी तेजी से होगा और गलतियां भी कम होने के आसार हैं।
INPUT: Bhaskar