शहर काे स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्टेशन रोड. हरिसभा चौक-कल्याणी रोड समेत कई जगहों पर सड़क-नाला निर्माण का काम चल रहा है। इस बीच पथ निर्माण विभाग भी अपने हिस्से की ज्यादातर सड़कें बना रहा है।
स्मार्ट सिटी से ही टाउन थाने से सरैयागंज टावर होते हुए अखाड़ाघाट तक सड़क-नाले का काम शुरू है। टावर से अखाड़ाघाट तक सड़क दुरुस्त है। एेसे में शहर को सुंदर बनाने के लिए केबल अंडरग्राउंड करने के साथ सड़क-नाले बनने चाहिए, लेकिन शहर की कई प्रमुख सड़कें पैदल चलने लायक नहीं हैं।
मदरसा रोड : यहां अक्सर रिक्शा व बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होते हैं
वार्ड-7, 8 व 9 के साथ भगवानपुर पंचायत के लोगों का बीबीगंज-मदरसा रोड से आना-जाना होता है। ढाई साल पहले राज्य योजना मद से एक करोड़ 15 लाख से गोविंदपुरी बीबीगंज हाईवे से बीबीगंज रेलवे गुमटी तक सड़क बनी। दूसरी ओर, माड़ीपुर से मदरसा तक सड़क बनी है। वार्ड-9 के पार्षद एनामुल हक का कहना है, बीच में करीब 300 मीटर सड़क कभी नहीं बनी।
6 माह तक जलजमाव से कालीबाड़ी रोड बदहाल
वैसे तो पूरे शहर ने इस साल जलजमाव की समस्या झेली है, लेकिन कालीबाड़ी रोड में 6 माह तक जलजमाव से सड़क बर्बाद हो गई है। जलजमाव को लेकर सबसे ज्यादा धरना-प्रदर्शन इसी रोड में हुए। भाजपा नेता योगेश कुमार टिंकू बताते हैं, इस रोड में अब पैदल चलने की स्थिति नहीं है। पार्षद अर्चना पंडित का कहना है, सड़क बनाने के लिए पहल की जा रही है।
शुक्ला रोड से चतुर्भुज स्थान तक गड्ढे ही गड्ढे
पुरानी बाजार, दाता कंबल साह मजार से चतुर्भुज स्थान चौक तक गड्ढे ही गड्ढे हैं। पाइप लाइन के लिए सड़क खाेदने के बाद स्थिति और खराब हो गई है। शुक्ला रोड में ताे सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे मे सड़क यह समझ नहीं आता। पार्षद अब्दुल बाकी व पाले खान बताते हैं, मेन रोड की बदहाली देखते हैं तो तरस आता है, जबकि निगम बोर्ड में भी सड़क की बदहाली को लेकर बात हो चुकी है।
जिम्मेदाराें के जवाब : आरसीडी के कार्यपालक अभियंता बोले- शहर में कहीं भी हमारी सड़क बदहाल नहीं
नगर निगम बोर्ड व सशक्त स्थाई समिति से सभी वार्डों में 15-15 लाख की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। सशक्त स्थाई समिति ने भी इसकी स्वीकृति दे दी। कार्य के टेंडर के लिए कल ही नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। टेंडर फाइनल होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। -इं. राकेश कुमार पिंटू, मेयर
नगर निगम के पास फंड की कमी नहीं है। निगम की जो सड़क बहुत खराब स्थिति में है, उसे बनाने के लिए पहल करनी चाहिए। योजना की स्वीकृति सशक्त स्थाई समिति व बोर्ड को देनी है। किसी को लग रहा है कि फंड नहीं है तो हम बताएंगे कि कहां-कहां फंड है। -विजेंद्र चौधरी, नगर विधायक
कालीबाड़ी रोड का कालीकरण किया हुआ है। नगर निगम के पास सीमित संसाधन हैं। निगम बोर्ड को यह तय करना है कि सीमित संसाधन में किन-किन योजना की काम होनी चाहिए। माड़ीपुर मदरसा रोड में दोनों तरफ काम हो चुका है। बीच में कुछ काम बाकी है। -विवेक रंजन मैत्रेय, नगर आयुक्त
नवयुवक समिति ट्रस्ट से लेप्रोसी मिशन, पानी टंकी चौक से मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा थाने से बीबीगंज होते हुए भामाशाह द्वार तक सड़क निर्माणाधीन है। बनारस बैंक चौक से जेल चौक तक हमारी सड़क दुरुस्त है। शहर में हमारी सड़क कहीं भी बदहाल नहीं है। -इं. अंजनी कुमार, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग
INPUT: Bhaskar